थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा ग्रेडिग में आने के उपरांत किये गये कार्य
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.महोदय खजुराहो श्री मनमोहन बघेल के नेतृत्व में थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा निम्न् कार्य किये गये है ।
1:- दिव्यांग आगन्तुकों के थाना पर आने जाने के लिये रैम्प तैयार करवाया गया है।
2ः- थाना भवन में Fire fighting equipment रखवाये गये है।
3ः- थाना की बैरक दुरस्त कराई जाकर आराम करने हेतु पलंग एवं गददों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
4ः- थाना पर आने आगन्तुको को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई गई है ।
5ः- थाना भवन में पुटटी कराई जाकर थाना भवन की पुताई कराई गई ।
6ः- थाना पर ग्रेडिंग उपरान्त अब तक 30 अपराधो का निराकरण किया गया है तथा वर्तमान में थाना पर लम्बित अपराधों का प्रतिशत 10 है ।
7:- थाना पर ग्रेडिंग उपरान्त अब तक धारा 173(8) जा0फौ0 के तहत कुल 04 तथा धारा 299 जा0फौ0 के तहत कुल 02 अपराधो का निराकरण किया गया है ।
8:- थाना पर ग्रेडिंग उपरान्त अब तक धारा 363 ता0हि0 07 अपराधो में दस्तयाबी की गई है ।
9:- थाना रिकार्ड नये सिरे से दुरस्त कराकर संधारण किया गया है ।
10:- थाना में 12 तख्तिया तैयार कर लगावाई गई है।
11:- थाना क्षेत्र का बोर्ड पर मानचित्र तैयार कर लगवाया गया है।
12:-थाना में 10 वर्षीय तुलनात्मलक नक्शा भा0द0वि0 माईनर एक्ट प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का तैयार कर लगवाया गया है।
13:-थाना परिसर में लगे पेडो की सुरक्षा हेतू चबूतरों का निर्माण किया गया है।
14:-थाना परिसर में वृक्षारोपण कराया जाकर ट्री गार्ड लगवाये गये है ।
15:-थाना पर पूर्व में पदस्थ रहे थाना प्रभारियो की सूची तथा वर्तमान में पदस्थ वरि0 अधिकारियो के नाम की सूची पटल में अंकित कराई गई है ।
16:- थाना पर अति0 महत्वपूर्ण जानकारी हेतु सूचना पटल तैयार कराया गया है ।
17:- आपातकालीन सेवाओ की फोन नंबर प्रथक से एक बोर्ड में अंकित कराये गये है ।
18:- महत्वपूर्ण पुलिस अधिकारियों के नाम व मोवाईल नंबरों का वोर्ड तैयार करवाया गया है।
19:- थाना के बल का उत्सापह वर्धन करने हेतू उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी का फोटो तथा नाम अंकित करने बोर्ड तैयार किया गया है।
20:- थाना पर समस्त बल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये बॉलीबॉल ग्राउन्ड तैयार कराया जाकर ग्राउन्डो पर लाईटिग लगवाई जाकर खेल प्रारम्भ कराया गया।
21ः- आगन्तुक रजिस्टर तैयार कराया गया है जिसमे थाना पर आने वाले आगन्तुको से फीडबैंक लिया जाकर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है ।
No comments