कलेक्टर के निर्देश पर चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान कार्यवाही से बचने नियमानुसार करें वाहनों का संचालन
कलेक्टर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में परिवहन विभाग छतरपुर द्वारा एम्बुलेंस, स्कूल वाहनों, ऑटो, रिक्शा आदि वाहनों को चेक किया जा रहा है। वाहनों का संचालन नियमानुसार नही होने पर लगातार समझाइश देते हुए कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को छतरपुर शहर के चौबे तिराहा पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना नंबर के चलने वाले 25 से अधिक ई-रिक्शा को जब्त कर यातायात थाने में रखा गया एवं ई-रिक्शा, ऑटो एवं दो पहिया चालकों को समझाइश दी गई की यातायात के नियमों का पालन करें और वाहन का नियमानुसार संचालन करें। जिससे शहर में जाम और दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो। कार्यवाही के दौरान आईटीओ से श्री मनीष खरे, श्री यासीन खान सहित यातायात पुलिस उपस्थित रही।
No comments