आईटीआई में पहले आओ-पहले पाओ राउण्ड के तहत प्रवेश
प्राचार्य शासकीय आईटीआई कॉलेज छतरपुर ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ राउण्ड के तहत शासकीय आईटीआई छतरपुर में पुनः प्रवेश के लिये दिनांक 10 सितम्बर तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र आवेदक नवीन पंजीयन तथा पूर्ण के गए पंजीयन में त्रुटि सुधार करा सकते हैं। प्रवेश हेतु ट्रेड कोपा में 15, फिटर में 01, मैकेनिक मोटर व्हीकल में 11, मैकेनिक डीजल में 09, स्टेनों हिन्दी में 06, कारपेंटर में 17 एवं वेल्डर में प्रवेश के लिए 21 सीटें रिक्त हैं।
No comments