ads header

Breaking News

नवांकुर संस्था वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति द्वारा ग्राम पंचायत गठेवरा पहुंचकर पौधरोपण वृक्षारोपण किया गया

 आज दिनांक 17 नो 2022 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति द्वारा ग्राम पंचायत गठेवरा पहुंचकर पौधरोपण वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम अमरूद नींबू नींबू अशोक चितवन महोगनी आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया  प्रस्फुटन समिति परिसर में जिसकी देखरेख का जिम्मा समिति सदस्यों ने लिया तथा संस्था अध्यक्ष नीलम तिवारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई कार्यक्रम में मूरत सिंह यादव शिवांगी तिवारी संगीता यादव भूपेंद्र सिंह राम अवतार बाजपेई कविता जी अंजली यादव राधा यादव भानमती यादव रामस्वरूप यादव आदि सरपंच सचिव सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे





No comments