नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करनें का संकल्प लें टीबी हारेगा देश जीतेगा जनभागीदारी से जिले को बनाएं टीबी मुक्त
जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा अपील की गई कि नि-क्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने का संकल्प लें। कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट देकर जांच व रोजगार से जुड़ी मदद करके टीबी मुक्त जिला बनाने में अपना योगदान सकते हैं।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी की बीमारी से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी के लिए नि-क्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर संपर्क करें तथा नि-क्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
टीबी बीमारी कैसे होती है, टीबी कितने प्रकार की होती है, टीबी बचाव, उपचार, दवा संबंधी समस्त प्रकार जानकारी व निक्षय हेल्पलाइन नंबर का उपयोग राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए किया जा सकता है तथा आशा और एएनएम से भी संपर्क कर सकतें हैं।
No comments