ads header

Breaking News

गौ वंश में फैली लंपी वायरस बीमारी को रोकने शिवसेना ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 सागर:- गौ वंश को जानलेवा बन रही लंपी वायरस बीमारी को रोकने शिवसेना संगठन ने उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौपकर पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही पर रोस जताया। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कलेक्टर से मांग की हैं कि लंपी वायरस पीडि़त गौवंश के उपचार व देखरेख हेतु जिले में क्वारइटाईन सेंटर बनाए जाए ताकि जानलेवा बनी लंपी वायरस से मूक गायों की जान न जा सके। लंपी वायरस जैसी गौ वंश के लिए बनी बीमारी को रोकने के लिए शिथिल पडे़ पशु चिकित्सा विभाग कर्मीयों व चिकित्सकों की टीम बनाकर गांव गांव भेजी जाए ताकि गौ वंश का उपचार व जान बचाई जा सके। लंपी वायरस बीमारी रोकने पशु पालकों को उपचार के उपाय व रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार में तेजी लाई जाए ताकि गौ वंश की जान की सुरक्षा हो सके। पप्पू तिवारी ने लंपी वायरस बीमारी पर जिले के पशु चिकित्सा विभाग पर कडी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिले भर में इस बीमारी से गौ वंश को हो रही भारी हानि व गौ दुग्ध उत्पादन में हुई कमी पर विभाग मूक दर्शक बना बैठा हैं। यदि समय रहते गौ वंश को नहीं बचाया गया तो राजस्थान की तरह जिले में भी भारी तादाद में गौ वंश को हानि होगी। 


अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी


No comments