कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी ने पानी मे डूबने और सर्प दंश से हुई मौतों के मामलों में 8 लाख रुपये किये स्वीकृत
छतरपुर-कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी ने पानी मे डूबने से किशोरी लाल रैकवार थरा के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी गई, तो वही सर्प दंश से लली पुत्र ग्यासी अहिरवार निवासी परापट्टह के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई,दोनों मृतक के परिजनों को कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर SDM छतरपुर विनय द्विवेदी ने 8 लाख की राशि स्वीकृत कर परिजनों की आर्थिक मदद की है
No comments