*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 20 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की दौड़ का आयोजन होगा सतना में *
सतना हाफ मैराथन:2022 के 60 विजेता धावकों को मिलेगी चार लाख से अधिक की पुरस्कार राशि
मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे
सतना/छतरपुर । देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 20 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की दौड़ का आयोजन सतना में होगा। आयोजन प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु सेवा न्यास द्वारा तीसरी बार यह आयोजन किया जा रहा है।रविवार को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम सतना में प्रातः 6 बजे प्रारंभ होकर वहीं पर दौड समाप्त होगी। मिली जानकारी के अनुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 20 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की हाफ़ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। तीन तरह की होने वाली दौड़ में हाफ़ मैराथन 21 किलोमीटर, युवा दौड 10 किलोमीटर एवं अमृत दौड 5 किलोमीटर में उम्र अनुसार धावक भाग ले सकते हैं।
यह दौड़ विंध्य एवं बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिज़र्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एवं बॉंधवगढ जैसे रमणीक व ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर विस्तार और महत्व बढ़ाने के लिये सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होगी।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की इस मैराथन के संयोजक अजय मिश्रा जी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अवसर पर 20 नवम्बर दिन रविवार को इस मैराथन दौड़ में देश भर के खेल प्रेमी लोगों को सम्मिलित होकर इसे गौरवशाली बनायें जाने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की
वेबसाइट www.nyas.gpmsevanyas.org पर 10 अक्टूबर प्रात:काल से उपलब्ध रहेंगी।त्रिस्तरीय दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे :(1) हाफ मैराथन ) 21 किमी :18 से 45 वर्ष तक के अधिक पुरुष एवं महिला, 21 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरूष एवं महिला(2) युवा दौड़ 10 किमी 12 से 45 वर्ष पुरुष एवं महिला 10 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला(3) अमृत दौड़ 05 किमी: सभी आयु वर्ग पुरुष एवं महिला । सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (60) धावकों को चार लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। साथ ही उन्होंने मीडिया के व सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में अपने स्तर पर सहयोग करने का कष्ट करें।
No comments