सतना हाफ़ मैराथन :2022 हेतु दिल्ली के उपराज्यपाल को आमंत्रित किया
आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन:2022 में दिल्ली के उप राज्यपाल माननीय श्री विनय कुमार सक्सेना जी को निमंत्रण पत्र दिया और उनको सतना हाफ मैराथन में आने के लिए आज न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने निमंत्रण दिया ।
श्रीमती मल्लिका नड्डा जी चेयरपर्सन, स्पेशल ओलंपिक, भारत को भी आमंत्रित किया व सतना हाफ़ मैराथन की विस्तृत जानकारी साझा कीं। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार (गुरुग्राम) एवं राहुल राजपाल के साथ अनेक महानुभावों से मिलना हुआ। भारत के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया कि आगे वह इसी प्रकार से मैराथन में भाग लेते रहें, जिससे निश्चित रूप से एक दिन भारत भी मैराथन के क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित करेगा। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की तरफ से सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।
No comments