20 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को नौगाॅव पुलिस ने दबोचा
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा स्थाई वारंटियो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरी0 पुष्पेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी नौगाॅव द्वारा मुखबिर की सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी नौगाॅव श्री शशांक जैन के निर्देशन में हमराही बल की मदद से स्थाई वारंटी सुुम्मी पिता अच्छेलाल अहिरवार निवासी ग्राम धरमपुरा थाना नौगाॅव को ग्राम धरमपुरा से गिरफतार किया गया। वारंटी उपरोक्त माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी नौगाॅव के प्र0क्र0-722/02 धारा 341,323,506बी ता0हि0 में करीब 20 वर्ष से फरार था जिसे बाद गिरफतारी कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 पुष्पेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी नौगाॅव, उ0नि0 संजय पाण्डेय, सउनि0 सीताराम, आरक्षक अभिषेक नायक, उदयपाल सिंह, आकाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments