सतना हाफ मैराथन तृतीय संस्करण 20 नवम्बर को *तृतीय मैराथन को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प *
*पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. जैन एवं स्पीकर राजेश चतुर्वेदी ‘पालन’ ने दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का किया निरीक्षण *
*शहर के गणमान्य महानुभावों की बनी संचालन समिति *
सतना/छतरपुर 28 अक्टूबर! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा देश भर के खेल प्रेमी लोगों के लिए 20 नवम्बर, 2022 (रविवार) को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन सतना में किया जा रहा है।
आज प्रातः 11:00 बजे पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के जैन एवं नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन सतना हाफ मैराथन के संयोजक अजय मिश्रा ने दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर, पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सतना हाफ मैराथन दूसरी बार होने जा रही है जिसे सफल बनाने के लिए व्यवस्था प्रमुखों की बैठक को न्यास कार्यालय में संबोधित करते हुए डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि पंजीयन, मार्ग व्यवस्था, किट वितरण, आवास, भोजन, यातायात, अतिथि सत्कार एवं पुरस्कार वितरण में लगे कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस दौड़ का आयोजन प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु सेवा न्यास द्वारा तीसरी बार किया जा रहा है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है। समस्त धावकों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए अति शीघ्र अपना पंजीयन करवाएं।
यह दौड़ विंध्य एवं बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट, मैहर, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, पन्ना टाइगर रिज़र्व, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एवं बॉंधवगढ जैसे रमणीक व ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर विस्तार और महत्व बढ़ाने के लिये सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होगी।
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अवसर पर 20 नवम्बर, 2022 (रविवार) को इस मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर इसे गौरवशाली बनायें।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की
वेबसाइट: *www.nyas.gpmsevanyas.org उपलब्ध हैं ।जिसमें अभी तक सात राज्यों के पॉंच सौ खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है ।
त्रिस्तरीय दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे :
*(1) हाफ मैराथन : *
I) 21 किमी :18 वर्ष से 45 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला
II) 21 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरूष एवं महिला
(2) युवा दौड़ :
I) 10 किमी: 12 से 45 वर्ष
पुरुष एवं महिला
II)10 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला
(3) अमृत दौड़ :
05 किमी: सभी आयु वर्ग पुरुष एवं महिला
सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों (60) लोगों को चार लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों तक चली बैठकों में सभी कार्यकर्ताओं को दायित्वों का वितरण किया गया। जिसमें बालकृष्ण शुक्ला बेटा, राजीव व्यास, श्रीमती मनीषा सिंह, लोकेश त्रिपाठी, आशु चतुर्वेदी, अर्जुन तिवारी, शंकर दयाल त्रिपाठी, कृष्णा पांडेय, विजय तिवारी, राकेश प्रताप सिंह, महेंद्र तिवारी, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, राजेश त्रिपाठी नीलू, बृजेश सिंह, नितिन मिश्रा, सीलम सैनी, अनिल सैनी, जयप्रताप गुप्ता, अरविंद सिंह पप्पू, अफसर सकरिया, भूपेन्द्र केवट, शैलेंद्र दाहिया, बलराम गुप्ता, प्रिया त्रिपाठी, जय प्रकाश मिश्रा एवं सेवा न्यास के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को विशिष्ट जवाबदेही दी गई । सभी महानुभावों ने इस मैराथन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
No comments