थाना अलीपुरा छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता टीला ग्राम से चोरी गए लाखों ₹ की कीमत के इलेक्ट्रिक वायर को मय आरोपियों के घटना के 24 घंटो में किया बरामद ।
ग्राम टीला से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा करीबन 2.5 लाख रुपए कीमत के बिजली के इलेक्ट्रिक वायर खंभों से चोरी कर ले गए थे जिस पर थाना अलीपुरा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में तत्काल उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की गई तथा चोरी गए इलेक्ट्रिक वायर माल के संबंध में छतरपुर एवं आसपास के जिलों में सूचना भेजी गई जिस पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी चोरी गए इलेक्ट्रिक वायर नौगांव थाना क्षेत्र में विक्रय हेतु देखे गए है जो तत्काल थाना नौगांव से संपर्क कर टीम रवाना की गई जो नौगांव थाना की सहायता से उक्त चोरी गए इलेक्ट्रिक तारो एवं चोरी में प्रयुक्त छोटा हांथी माल वाहक वाहन मय 6 आरोपियों के बरामद किया व सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया मामले में अन्य तत्वों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व एस. डी.ओ.पी. नौगांव श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अलीपुरा उप. निरी. प्रमोद रोहित , उप.नि. संजय पाण्डे थाना नौगांव,स.उ.नि. राजेन्द्र बागरी, आरक्षक आशीष पटेल,रामदास मीना, व अन्य नौगांव व अलीपुरा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments