ads header

Breaking News

संवाददाता राजधानी हलचल निवाड़ी भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 47 इंदौर अहमदाबाद के मेंटेनेंस के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन जी गडकरी को पत्र लिखा

 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव एवं राष्ट्रीय चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश यादव ने बताया  कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 47इंदौर-अहमदाबाद की हालत बदतर हो चुकी है। इंदौर से लगभग 115 किलोमीटर के आगे से नव निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 6 माह के अंदर ही खराब हो चुका है। खरमोर अभ्यारण वाला राजमार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है,सड़क में बडे-बडे गड्डे हो चुके है। टोल की वसूली उच्च दर पर निरंतर जारी है एवं चलने वाले वाहनों को खराब सडक से गुजरना पड़ रहा है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी की इस ओर निगाह ही नहीं है।

 पत्र के माध्यम से मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर इंदौर संभाग अध्यक्ष प्रेम कुमार वैद्य उज्जैन जिला कार्यकारिणी महेंद्र सिंह पवार  राष्ट्रीय महामंत्री सुनील विक्रम सिंह राष्ट्रीय सचिव बाबू तिवारी निवाड़ी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अहिरवार ने निवेदन किया है कि कृपया इस विषय को अपने संज्ञान में लेकर

राजमार्ग की दूरस्ती हेतु योग्य कार्यवाही करने की कृपा करें


1 comment:

  1. That mentioned, you’ll be eligible for as much as $3,000 when you make your first deposit if you’re using crypto — and $2,000 if you use fiat currencies. What’s more, the slot games are neatly organized into categories like “top jackpots” and “most popular” assist you|that will help you|that can help you} discover what you’re looking for. It appears that the bulk of ardent gamblers’ most cherished desires have finally come true. Because the present casino-oriented business is evolving at a fast pace, it is now possible to play one’s favourite free slots with out having to obtain or register. As a end result, there 1xbet are new and exciting options for slot players, who could now play varied gambling goods at no cost and with none extra hassle.

    ReplyDelete