पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित उन्नीसवाँ स्वास्थ्य शिविर में पंजीयन करने हेतु ॥
सभी महानुभावों से अनुरोध है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक यह जानकारी भेजिये, जिससे ऑंख, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ आम ज़रूरत मंद लोगों को मिल सके। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का यह विशेष प्रयास है कि सभी ज़रूरत मंदों को घर बैठे हर संभव इलाज मिल सके।
अपने बुंदेलखंड क्षेत्र में बीड़ी व तंबाकू उत्पादों के सेवन से गले में ख़राश और दर्द, धीरे- धीरे कैंसर बन जाता है। इसलिए अपने क्षेत्र वासियों को ई एन टी डाक्टरों की मुफ़्त सेवायें मिल सकें।
आइये इसे प्रसारित करें व पंजीयन करायें।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित उन्नीसवाँ स्वास्थ्य शिविर में पंजीयन करने हेतु ॥
https://nyas.gpmsevanyas.org/helthCamp19th.php
No comments