कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय व अशासकीय खाद दुकानों पर निर्धारित मूल्य की सूची चस्पा जिले में निर्धारित रेट पर पर मिल रहा किसानों को खाद
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में शासकीय व अशासकीय उर्वरक दुकानों में किसानों को खाद बिना किसी परेशानी के मिले जिसके लिए अधिकारियों की टीम लगातार दुकानों का निरीक्षण कर रहीं है और कालाबाजारी एवं अवैध भण्डारण करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। सभी खाद दुकानों व गोदामों में निर्धारित मूल्य की सूची चश्पा की गई है। जिससे किसान स्वयं सही रेट देख रहे हैं और निर्धारित मूल्य पर ही खाद खरीद रहे। कलेक्टर द्वारा आवश्यकतानुसार जिले में खाद की उपलब्धता बनाएं रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। इसीक्रम में गुरुवार को कृषि विभाग के अमले व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ग्रामीण कृषि द्वारा राजनगर, खजुराहो एवं बमीठा क्षेत्र में निरीक्षण एवं उर्वरक की दरों का दुकानों में प्रदर्शन कराया गया तथा किसानों से चर्चा कर पूछा गया कि उर्वरक प्राप्त करने में कोई समस्या तो नहीं हो रही और दल द्वारा किसानों भाईयों को निर्धारित रेट बताए गए। उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप द्वारा बताया गया कि यह भ्रमण की मुहीम लगातार जारी रहेगी। उन्हांेने बताया कि 2300 मीट्रिक टन एनएफएल कंपनी का यूरिया भी प्राप्त हो गया है जिसको सहाकारिता को 2225 मीट्रिक टन तथा निजी को 306 मीट्रिक टन का उर्वरक विक्रताओं के दुकानों में भेजा गया है।
No comments