कलेक्टर ने ग्राम सेंधपा में हर घर नल से पहुंच रहे जल की शुद्धता को परखा तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर ने गुरुवार को घुवारा की ग्राम पंचायत सेंधपा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री जीआर ने ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से पहुंच रहे पानी की शुद्धता को परखा। साथ ही शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत राजस्व से जुड़ी समस्याएं निपटाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, ग्राम में पंचायत को कर बसूलते हुए स्वच्छता व्यवस्था करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री तपस्या परिहार, एसडीएम श्री विकास कुमार आनंद सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments