ads header

Breaking News

पुलिस लाइन में हुआ शहर संवाद का आयोजन

 दिनांक 19.10.2022 को पुलिस लाइन छतरपुर, 


पुलिस उप- महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विवेक राज सिंह , जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के बीच 


शहर संवाद किया गया था 



जिसमे मीडिया बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा उठाए गए 2  बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर त्वरित करवाहि की गई l 


1:- सभी थाना चौकी एवं कार्यालयों में शिकायत पेटी रखे जावे! 


2 :- शहरी थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली अंतर्गत बीट प्रभारी का नाम एवं संपर्क नंबर का बोर्ड लगवाना l 



 छतरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों बिंदुओं को अमल मैं लाया गया





No comments