जन-जन हुआ शिवमय जिले के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम में कलेक्टर एवं विधायक ने भगवान शिव की आराधना की जटाशंकर धाम दीपों से हुआ जगमग
छतरपुर जिले का प्रसिद्ध तीर्थ जटाशंकर धाम में उज्जैन से पीएम के मुख्य आतिथ्य में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने जटाशंकर धाम में पहुंच कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की एवं दीप प्रज्ज्वलित किए। इस गौरव के क्षण पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला, एसडीएम श्री राहुल सिलाड़िया, लोक न्यास जटाशंकर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अरविंद अग्रवाल, धर्म गुरु दंडी स्वामी महाराज सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जन समूह उपस्थित रहा और इस पुण्य के क्षण के सभी साक्षी बने। छतरपुर जिले आज भक्ति भाव मे डूबा हुआ है और मंदिरों में सायं काल से ही पुजारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम जन के द्वारा दीपों का प्रज्जवलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि किया जा रहा है।
No comments