राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के तत्वधान में किया गया विशाल कन्या भोज एवं भंडारा
नवरात्र के अन्तिम दिन महानवमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सद्स्यों द्वारा विशाल कन्यभोज एवं भन्डारा का आयोजन माँ बन्घराजन देवी मन्दिर में किया गया जिसमे माता का आशीर्वाद प्राप्त करके सभी को प्रसाद एवं भन्डारा खिलाया गया कन्याओं को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिए गए साथ ही कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान भी किया। जिसमें सभी पदधाधिकरी एवं स्वयं सेवक मौजूद रहे,माता रानी इसी प्रकार अपने भक्तो पर अपनी कृपा बरसती रहें।।जय माता दी।।
No comments