ads header

Breaking News

राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के तत्वधान में किया गया विशाल कन्या भोज एवं भंडारा

 नवरात्र के अन्तिम दिन महानवमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सद्स्यों द्वारा विशाल कन्यभोज एवं भन्डारा का आयोजन माँ बन्घराजन देवी मन्दिर में किया गया जिसमे माता का आशीर्वाद प्राप्त करके सभी को प्रसाद एवं भन्डारा खिलाया गया कन्याओं को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिए गए साथ ही कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान भी किया। जिसमें सभी पदधाधिकरी एवं स्वयं सेवक मौजूद रहे,माता रानी इसी प्रकार अपने भक्तो पर अपनी कृपा बरसती रहें।।जय माता दी।।






No comments