ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर नपा ने मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान शहर में डेंगू को रोकने लार्वा विनिष्टीकरण की डाली दवा, लोगों को किया जागरूक

 कलेक्टर श्री संदीप जीआर द्वारा टी.एल. बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगरपालिका सीएमओ श्री ओ.पी.एस. भदौरिया के नेतृत्व में मंगलवार की प्रातः छतरपुर शहर के भैंसासुर मुक्तिधाम में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। नपा की स्वच्छता टीम द्वारा मुक्तिधाम पर फैले अनावश्यक कचरे एवं आसपास के परिषर की सफाई की गई और कचरा वाहन में कचरा भरकर हटाया गया। इसी तारतम्य में शहर में डेंगू से बचाव के लिए विभिन्न वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया व आमजन की मच्छरों से सुरक्षा दृष्टिगत सर्वे करते हुए पानी के भराव वाली जगह टंकियों, कूलरों, टायरों, नालियों, बर्तनों, नालियों आदि स्थानों पर पानी को खाली करते हुए मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर लार्वा विनिष्टीकरण की दवा का छिड़काव किया गया। शहरवासियों को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी गई और मच्छरों से पूरी तरह बचाव करने, फुल आस्तीन के कपड़ें पहनने एवं मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई।







No comments