ads header

Breaking News

कृषकों के लिए खाद लेने के संबंध में सुविधा हेतु नम्बर जारी

 छतरपुर जिले में कृषकों द्वारा रबी फसलों की बोवनी प्रारंभ कर दी गई है। शासन द्वारा जिले में उर्वरकों की नियमित आपूर्ति की जा रही है। जिले के हरपालपुर रैक प्वाइंट एवं सागर तथा सतना रैक प्वांइट से भी उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। रैक प्वांइट से शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों, सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरकों विक्रेताओं को खाद की आपूर्ति की जा रही है। यदि कृषकों को खाद लेने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो निम्नानुसार अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर सहायता ले सकते है।

विपणन संघ डबल लॉक केन्द्र गोदामों के संबंध में श्रीराम तिवारी, जिला विपणन अधिकारी से 877087372, जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां समस्त रामविशाल पटेरिया जिला प्रबंधक सहकारी बैंक छतरपुर से 8349201914, निजी उर्वरक विक्रेता विकासखण्ड छतरपुर के लिये एसपी कारपेंटर 7999217761, नौगांव सूरजभान पटेल 8349319388, राजनगर डीपी चौबे से 8770587881, बिजावर एलपी तिवारी से 8878741887, बड़ामलहरा जेपी मनया से 9754864442, बक्स्वाहा जीडी कोरी से 9685174585, लवकुशनगर शरद त्रिपाठी से 9826282548 और गौरिहार यूएस गुप्ता से मोबाइल नम्बर 8085462353 पर संपर्क कर सकते है।


No comments