कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदारों ने जनसुनवाई में आईं शिकायतों का मौके पर जाकर किया निराकरण
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई। कलेक्टर श्री जीआर ने जनसुनवाई में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी शिकायती आवेदनों को जांच करते हुए प्रमुखता से निपटाएं तथा सभी संबंधित अधिकारी जिला स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित रहे। जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंची, छतरपुर शहर चौबे कॉलोनी की निवासी श्रीमती पाना कुशवाहा द्वारा नपा अंतर्गत शासकीय भूमि को स्वामित्व की भूमि बताया गया था के निराकरण के संबंध में तत्काल कलेक्टर श्री जीआर के निर्देश पर मौके पर तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी, नपा व राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर परीक्षण किया गया जिसमें महिला के पास जमीन के स्वामित्व होने के संबंध में भूमि राजस्व पत्रों में कोई भी लेख दर्ज नहीं पाया गया जिससे शिकायत निराधार पाई गई तथा बड़ामलहरा तहसीलदार श्री कमलेश कुशवाहा ने आवेदिका श्रीमती गीता आदिवासी की वन विभाग की भूमि पर खेती करने से जुड़ी समस्या तथा तहसीलदार श्री अभिनव शर्मा ने ग्राम कदारी में जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए मौके पर समाधान किया।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में मिले 108 आवेदनों का परीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में राजस्व, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, शिक्षा, पुलिस, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।
No comments