ads header

Breaking News

अवैध देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

 ईशानगर क्षेत्र रामपुर रोड़ के व्रज के पास पुलिस टीम ने एक युवक के पास से अवैध हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा।आरोपी की पहचान शेख नसीम उर्फ नाका पिता शेख बजीर उम्र 22 वर्ष निवासी ईशानगर के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा। बता दें कि पुलिस की टीम गश्त के दौरान ईशानगर क्षेत्र के रामपुर जा रही थी।उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि रामपुर रेल्वे व्रज के पास एक युवक खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार है।


अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को मौके से अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस स्टाफ की टीम ने रेडिंग टीम तैयार कर बताये हुये स्थान पर रैड की और एक युवक को अवैध हथियार सहित पकड़ लिया। टीम ने युवक को काबू कर नाम पता पूछा तो युवक ने अपना शेख नसीम उर्फ नाका पिता शेख बजीर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना ईशानगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष क्षोतिय राजेन्द्र तिवारी मुंशी दानिश खान राघवेंद्र सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही।


No comments