ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाया गया

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में सोमवार को राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका छतरपुर की टीम द्वारा छतरपुर बस स्टैड क्र. 01 में अतिक्रमण के कारण प्रतिक्षालय में यात्री को रुकने की समस्या न हो, जिस पर संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड पर गुमटियां और हाथ ठेलाओं को व्यवस्थित करवाकर रेड लाइन खींची तथा मौजूद अतिक्रमण को हटाया। साथ सभी दुकानदारों को समझाइस दी गई कि अतिक्रमण न करें और न ही होने दें। इस दौरान एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी, सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।



No comments