टीबी का इलाज कराने आए युवक ने बस स्टैंड पर तोड़ा दम, डायल100 पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को दी सूचना,
नौगांव
नगर में स्थित टीबी अस्पताल में इलाज कराने आये युवक ने बस स्टैंड पर दम तोड़ दिया। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने शव का परीक्षण कर पहचान करते हुए पंचनामा बनाकर जांच के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया साथ ही मृतक की पहचान के आधार पर परिजनों को भी सूचित किया।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर 2 बजे के लगभग महोबा बस से एक टीबी बीमारी से ग्रसित मरीज इलाज कराने नौगांव आया हुआ था । तभी बस से उतरते ही कुछ देर बाद मरीज ने अचानक दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना डायल 100 पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को दी गई । सूचना मिलते ही डायल 100 के प्रधान आरक्षक रणकेन्द्र सिंह ने जांच करते हुए मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उत्तरप्रदेश महोबा जिले के रेपुरा गांव निवासी भूरा उम्र 26 वर्ष पिता कालीचरन के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखवाया गया।
No comments