108 श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद दिया
खजुराहो एवं छतरपुर जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सिरपुर (मालेगाँव ) महाराष्ट्र में अंतरिक्ष पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र में चातुर्मास संपन्न कर विहार पर निकले डोंड गांव जिला वासिन में 108 श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद दिया इसके बाद सभी ने छतरपुर एवं खजुराहो में बन रहे विशाल जिनालाय के सम्बन्ध में आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया | आचार्य श्री ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ गए संत-प्रिय पंडित श्री
श्री सुधीर शर्मा जी से प्राचीन मंदिरों में दर्शन ना कि प्रर्दशन तथा श्रम दान हथकराघा विषय पर विशेष चर्चा की | प्रतिनिधि मण्डल में स्वर्णोदय तीर्थंन्यास के अध्यक्ष के. सी. जैन,मंत्री इंजीनियर रमेशचंद्र जी, कोषाअध्यक्ष मुकेश जैन, ग्रेनाइट कोषा अध्यक्ष राजू सेठ, प्रदीप चौधरी, योगेश जैन, सहस्त्र कूट निर्माण डेरा पहाड़ी छतरपुर के कोषाअध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री स्वदेश जैन आदि उपस्थित रहे |
No comments