ads header

Breaking News

जनसुनवाई में मिले 134 आवेदन ग्राम चुकेहटा के किसानों को मिलेगा नहर का पानी कलेक्टर की पहल पर छोड़ा गया पानी

 लवकुशनगर अनुभाग तहसील गौरिहार के ग्राम चुकेहटा के किसानों के लिये मंगलवार को संपन्न हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई खुशियां लेकर आई, समस्त किसानों की ओर से आवेदक कृषक विशाल सिंह ने कलेक्टर संदीप जी.आर. को आवेदन दिया, जिसका परीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ग्राम चुकेहटा में नहर का पानी छोड़ने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को ही नहर से पानी छोड़ा गया जो ग्राम चुकेहटा में बुधवार तक पहुंचेगा। कलेक्टर ने कृषक विशाल सिंह से समिति से खाद मिलने की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें और ग्रामवासियों को ग्राम की सहकारी समिति से खाद मिला है।

मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में 134 आवेदन मिले। कलेक्टर संदीप जी आर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम प्रताप सिंह चौहान ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को शिकायत का समाधान करने और बुनियादी सुविधाएं बनाये रखने में मध्यस्थ भूमिका निभाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में सिंचाई विभाग, खाद्य, श्रम, राजस्व, शिक्षा, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, मत्स्य, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन में चुनिंदा शिकायतकर्ता आवेदकों को बुलाकर समक्ष में निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलने के निर्देश दिये गये।










No comments