तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन अंडर 14 वर्ग में हुआ
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मोहित यंग आर्मी एकेडमी के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन अंडर 14 वर्ग में हुआ है इससे पहले नौगांव में ज़िला स्तरीय में चयन हुआ उसके बाद पन्ना में सम्भागीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पन्ना दमोह और सागर के साथ मैच में विजय। प्राप्त करने के बाद राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छतरपुर शहर के सुयश शर्मा वैभव खरे एवं रक्षांश जैन का चयन हुआ वह 18.11.2022से 22.11.2022 तक होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खंडवा मे खेलेंगे
No comments