ads header

Breaking News

जिले को मिला 2 हजार 60 मी. टन डीएपी

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर ने बताया कि गुरुवार को छतरपुर जिले में 2 हजार 60 मीट्रिक टन डीएपी मिला है जिसे वितरण के लिए कृषि सहकारी समितियों और डबल लॉक केन्द्रों पर भेजा गया है। जिले में खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर किए गए प्रयास के तहत 2500 मीट्रिक टन यूरिया शुक्रवार को मिलेगी। उसके बाद रविवार एवं सोमवार के दर्मियान 2500 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध होगा।

उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त डीएपी खाद में से 1460 मी.टन 7 डबल लॉक केन्द्रों पर और 400 मी.टन सहकारी समितियों से तथा 200 मी.टन निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरित होगा। जिले की 113 सहकारी समितियों के अधिकृत सदस्यों को निर्धारित मूल्य पर कृषि एवं राजस्व अमले की देखरेख में खाद का वितरण होगा, इसके अलावा जिले के डबल लॉक केन्द्रों पर 5-5 निजी विक्रेता जिनके पास खाद उपलब्ध है उन्हें पॉश मशीन के साथ बैठाया जा रहा है जो कृषकों को निर्धारित मूल्य पर खाद देने की पर्ची कृषकों को उपलब्ध कराते हैं, कृषक गोदामों से खाद प्राप्त करते हैं। इस व्यवस्था से यह लाभ हुआ है कि कृषकों को निजी विक्रेताओं को केवल तय मूल्य ही देना होता है।


No comments