सतना हाफ मैराथन : 2022 (20 नवम्बर, 2022, रविवार) के पंजीकरण का कार्य 10 नवम्बर रात्रि 10 बजे बंद हो रहा है । आपसे अनुरोध है कि अपने मित्रों व परिचितों से शीघ्रातिशीघ्र पंजीयन कराने का अनुरोध करें।
*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अवसर पर इसे भव्य बनायें।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट: *
www.gpmsevanyas.org पर उपलब्ध हैं।
त्रिस्तरीय दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे :
*(1) हाफ मैराथन : *
I) 21 किमी :18 से 45 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला
II) 21 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरूष एवं महिला
(2) युवा दौड़ :
I) 10 किमी: 12 से 45 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला
II)10 किमी: 45 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला
*(3) अमृत दौड़ : *
05 किमी: सभी आयु वर्ग पुरुष एवं महिला
सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों (60) लोगों को चार लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
सधन्यवाद,
डॉ. राकेश मिश्र
(अध्यक्ष )
*https://youtu.be/tPMVxNmEg8s *
No comments