सतना हाफ मैराथन : 2022 का ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, सदैव बहुविध गतिविधियों में निरंतर कार्य करता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल कूद, सम्पूर्ण ग्रामीण विकास, रोजगार, सांस्कृतिक एवं संस्कार संवर्द्धन हेतु समर्पित है।
सतना हाफ मैराथन : 2022 का ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन आपके सक्रिय सहयोग से संभव हो सका है। विगत 20 नवम्बर को इसमें देशभर के 15 राज्यों एवं 96 जिलों के 322 स्थानों से 2694 धावकों ने भाग लिया। जिसमें 2085 पुरुष एवं 609 महिलाओं ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए।
इस मैराथन में 60 महिला एवं पुरुष धावकों ने चार लाख रुपये तक के नक़द पुरस्कार, मैडल, स्मृति चिन्ह दीवार घड़ी, ट्रैक सूट एवं प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा ग्रहण किए। श्री गिरीश गौतम अध्यक्ष म.प्र. विधान सभा, श्री रामखेलावन पटेल, राज्य मंत्री (म.प्र.), श्री गणेश सिंह, सांसद- सतना, श्री योगेश ताम्रकार महापौर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा, डॉ. सुनीता गोदारा (एशियन चैंपियन मैराथन 1992), श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री युवराज कुमार (फिल्म अभिनेता मुंबई), डॉ. पीयूष जैन अध्यक्ष (PEFI) दिल्ली , श्री ए. के. सोनी, चेयरमैन, ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना, डॉ. राजेश सर्वज्ञ (मुंबई ), श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक, पूर्व विधायक एवं श्री संजीव कुमार, सदस्य योग आयोग हरियाणा, श्री अनुराग वर्मा (कलेक्टर), श्री आसुतोष गुप्ता (पुलिस अधीक्षक) सहित अनेक विशिष्ट महानुभाव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस पूरे आयोजन में सतना ज़िले की जनता जनार्दन ने मुक्त ह्रदय से धावकों का पुष्प वर्षा व जलपान से स्वागत किया। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिन रात सेवा- समर्पण भाव से कार्य करके सतना ज़िले को मैराथन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पहुंचाई है।
देश के अनेक टीवी चैनलों ने पूरी मैराथन को जहां प्रमुखता से कवर किया, वहीं जी न्यूज़ म.प्र. - छत्तीसगढ़, सर्वधर्म संगम, पावर स्पोर्ट्स चैनल, डी एन एन एवं यूट्यूब चैनलों पर सीधे प्रसारण से पचास लाख से अधिक दर्शकों ने विश्व भर में सतना हाफ़ मैराथन:2022 का सीधा प्रसारण देखा।
भविष्य में सेवा न्यास के कार्यों व कार्यक्रमों मे आपका सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहे, यही प्रार्थना है।
हमारी विविध गतिविधियों हेतु सेवा न्यास की वेबसाइट www.gpmsevanyas.org देखते रहिए एवं सुझाव अवश्य दीजिए। समाचार पत्रों एवं चैनलों की लिंक आपके सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न कर रहा हूँ ।
सादर।
भवदीय,
(डॉ. राकेश मिश्र)
gpmsnyas@gmail.com
No comments