ads header

Breaking News

थाना लवकुशनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी के आरोपियों को मय माल के किया गिरफ्तार

 दिनांक 30 /10/2022 को फरियादी निखिल त्रिपाठी की रिपोर्ट पर मां वैष्णो कंक्रीट उद्योग  से 5 विद्युत मोटर चोरी होने से थाना लवकुशनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह जी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में अपराध की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमल उर्फ़  बाबू सिंह ठाकुर पिता रामजीत सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी राजेंद्र नगर गुहारी थाना कबरई जिला महोबा उत्तर प्रदेश एवं  लालमन उर्फ  हर्षित वर्मा पुत्र कल्लू वर्मा उम्र 19 साल निवासी छंगा चौराहा के पास शंकरपुरवा अंबेडकरनगर कबरई महोबा उत्तर प्रदेश एवं प्रमोद पाठक पुत्र  शीतल पाठक निवासी कबरई जिला महोबा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से  तीन विद्युत मोटर कीमती लगभग 60000 एवं घटना में प्रयुक्त 1 होंडा शाइन कंपनी की मोटरसाइकिल कीमती करीब 30,000 जब्त की गई है  कुल 90000 रूपए का मसरूका  बरामद किया गया गिरफ्तार सुदा  आरोपियों को को जे आर पर मान न्यायालय पेश किया गया उक्त  कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत कुमार नायक, उप निरी  प्रदीप शर्मा, आरक्षक  रमाकांत तिवारी आरक्षक उमेश  वर्मा आरक्षक सूरज शर्मा एवं आरक्षक चालक अवनीश की अहम भूमिका रही


No comments