ads header

Breaking News

पक्की सड़कें विकास का मुख्य आधारः लखन सिंह खुरई में 55 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन

 खुरई। पिछले सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी जगह सड़कों का निर्माण किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम हुआ है और जो भी काम बांकी हैं वह भी आने वाले दो साल में करा दिए जाएंगे क्योंकि पक्की सड़कें विकास का मुख्य आधार होतीं हैं। सड़कों पर अंधेरा दूर करने जगह-जगह स्ट्रीट लाईटें और हाई मास्ट लाईटें लगाई जा रहीं हैं। यह बात रविवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई में आयोजित विभिन्न सड़कों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन अवसर पर कही।  


     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में 20 लाख लागत की विभिन्न सड़कों का लोकार्पण एवं तक्षशिला स्कूल प्रांगण शास्त्री वार्ड खुरई में 35 लाख लागत की विभिन्न सड़कों का भूमिपूजन किया। 


     प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के प्रयासों से हुए विकास कार्याें का लोकार्पण करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हर गरीब का सपना होता है कि उसका खुदका मकान हो इसलिए मंत्री भूपेन्द्र भैया के प्रयासों से क्षेत्र के गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर से दूर पानी लेने न जाना पड़े इसलिए हर घर तक टोंटी से पानी पहुंचाने का कार्य प्रगतिरत है। महिलाओं के स्व सहायता समूह बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजागार दिलाने के लिए आने वाले समय में क्षेत्र में उद्योग लगाए जाएंगे। 


      कार्यक्रम में वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने खुरई में वाल्मिकी मंदिर निर्माण हेतु मंत्री प्रतिनिधि को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के नाम से आवेदन दिया। जिस पर मंत्री प्रतिनिधि ने मंत्री भूपेन्द्र भैया से चर्चा कर नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए और खुरई में वाल्मिकी समाज के मंदिर निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने शास्त्री वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 10 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति के अधिकार पत्र दिए। 


     इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमचंद बजाज, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती अर्चना जैन, माया ताम्रकार, माया मण्डल, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, मनोज दुबे, सीताराम नायक, उमाशंकर नेमा, रामेश्वर चौबे, नीटू भैया, इंद्रकुमार राय, राजेन्द्र यादव, इम्तियाज खान, रघुवर अहिरवार, बटन आदिवासी, पजन आदिवासी, जगदीश फौजी, विक्रम अहिरवार, नीतिराज जी, लक्ष्मण चंदेल, राहुल असाटी, राजू चंदेल, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह, प्रफुल्ल बोहरे, हेमन्त राजा, नरेश वनपुलिया, निर्मल राज, सुनील राज, उत्तम सरपंच, इंजी. काशीराम अहिरवार, राजाराम अहिरवार, कृष्णकुमार, योगेश नामदेव, कपिल मौर्य, कमलेश राय, सुनील दुबे, रघवर दादा, विष्णु पारासर, सलीम खान, गुलाब वाल्मिकी, लाखन मिस्त्री असलम अंसारी, इशरत, जमील, टोनी कबाड़ी, मुकेश कबाड़ी, राशिद बेग, रवि रैकवार, इशरथ भाईजान, तक्की उस्ताद, तनवीर मासाब, जमील भाई, निरपत प्रजापति सहित नगर पालिका के सभी पार्षदगण, वरिष्ठ भाजपा नेता, युवा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 


अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी





No comments