ads header

Breaking News

किक्रेट के रोमांचक मुकाबले में शिवाजी वार्ड 5 विकेट से विजेता रही

 खुरई।  किला मैदान में मंत्री ट्रॉफी 2022 कॉस्को बाल प्रतियोगिता में 5 मैच हुए। पहला मैच बल्लभ भाई पटैल वार्ड व शिवाजी वार्ड के बीच था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लभ भाई पटैल टीम ने 8 ओवर में मात्र 36-8 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी वार्ड ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। दिन का दूसरा मैच चंद्रशेखर वार्ड व संत रविदास वार्ड के बीच हुआ, जिसमें संतरविदास वार्ड ने चंद्रशेखर वार्ड को 12 रनों से हराया। दिन का तीसरा मैच नेहरू वार्ड व शास्त्री वार्ड के बीच रहा, जिसमें नेहरू वार्ड ने यह मैच 4 विकेट से जीता। चौथा मैच टैगोर वार्ड व कृषि महाविद्यालय के बीच था, जिसमें टैगोर वार्ड ने कृषि महाविद्यालय को 63 रनों से हराया।  मुख्य अतिथि हेमन्त सिंह पार्षद, रतन रैकवार, पप्पू मराज, अतुल यादव, अजीत सिंह अजवानी पार्षद, देवेंद्र ठाकुर, दीपक बागले रहें।



मालथौन में क्रिकेट में हुई दो टीमों के बीच स्पर्धा


मालथौन। शनिवार को मालथौन स्टेडियम में मंत्री ट्रॉफी 2022 कॉस्को बाल प्रतियोगिता में 6 मैच हुए। पहला मैच मालथौन हर्ष व मालथौन शिवराज के बीच था, जिसमें टीम मालथौन हर्ष ने मालथौन शिवराज को 8 विकेट से हराया । दूसरे राउंड में बरोदियाकला संदीप ने जामुंनढाना टीम को परास्त किया। तीसरे मैच का प्रदर्शन परसोन उमेश व मड़खेरा सुमित के बीच था, जिसमें मड़खेरा सुमित ने जीत हासिल की। चौथे मैच में मुहलीखुर्द सौरभ ने पठारी अनिकेत को हराया। पाँचवे मैच का प्रदर्शन देवपुरा चंद्रविजय व रामछायरी संजू के बीच रहा, जिसमें देवपुरा चंद्रविजय ने रामछायरी संजू को 41 रनों से हराया। जो कि अच्छा प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि द्वारका प्रसाद सोनी, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, फूलसींग लोधी, आनंद अहिरवार, भारत सिंह राजपूत, अमोल सिंह लोधी, बादल सिंह ठाकुर, अरविंद सिंह राजपूत, द्वारका प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र सिंह लोधी, सुल्तान सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह लोधी, आदि मौजूद थे।


बांदरी में आज फिर 4 टीमों के बीच क्रिकेट का हुआ आयोजन



बांदरी। आज बांदरी में चल रहे क्रिकेट में 4 मुकाबले हुए। पहला मैच रॉकस्टार बाँदरी व युवा जुझारपुरा के बीच था, जिसमें युवा जुझारपुरा 15 रनों से विजेता रहा। दूसरा मुकाबला न्यू बाजार बांदरी एवं अबकी जीत क्लब बांदरी से था, जिसमें न्यू बाजार बांदरी टीम 30 रनों से विजेता थी। तीसरे राउंड में प्ले इलेविन बांदरी ने खिरिया कला को 4 विकेट से  परास्त किया। चौथा मैच बाजारा इलेविन बांदरी व महाकाल क्लक चौका के मध्य था, जिसमें बाजार इलेविन बांदरी टीम ने 85 रनों से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद, सनत साहू पार्षद, राजा राजपूत, रामु पटेल पार्षद, सुजान सिंह आदि मौजूद थे।



अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर,  बाँदरी




No comments