ads header

Breaking News

प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में मनाया गया म.प्र. का 67वां स्थापना दिवस म.प्र. के सर्वांगीण विकास के लिये हरेक नागरिक एकजुट हो: प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा

 प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की विशेष उपस्थिति में 1 नवम्बर मंगलवार की शाम ऑडिटोरियम छतरपुर में म.प्र. स्थापना का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजन का शुभांरभ प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि म.प्र. के सर्वांगीण विकास के लिये हरेक नागरिक एकजुट हो। उन्होंने कहा कि हमें मध्यप्रदेश का निवासी का गौरव होना चाहिए। लोगों में म.प्र. को तरक्की के लिये ऊंचाई तक ले जाने की समर्पित भावना होनी चाहिए। इसके लिये हरेक व्यक्ति सहयोग करें। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आम लोगों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिये लोक सेवा गारंटी सहित अन्य सेवा शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि म.प्र. के विकास की गति देश की विकास की गति के समकक्ष है। इस अवसर पर एमएलबी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया घूमर नृत्य करतल ध्वनि से सराया गया, तो वही एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा प्रिया सेन द्वारा कार्तिक महीने में गाया जाने वाला बुन्देली गीत जिन के हम दासी है वेई न मिले की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक वृद्धावस्था पेंशन राशि की स्वीकृति आदेश हितग्राहियों को प्रदाय किये गये।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायकगण श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राजेश शुक्ला और श्री राजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योती चौरसिया, श्री मलखान सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र नायक, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री प्रताप सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य एवं आम नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।









No comments