ads header

Breaking News

हर्ष का विषय है कि कला समय संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा समिति भोपाल मप्र द्वारा तीन दिवसीय (7-9 नवं 2022) संस्कृति-पर्व के अन्तर्गत 7 नवं को मुझे 'कला समय राष्ट्र आराधना सम्मान' प्रदान किया जा रहा है ।

पूजनीय पिताजी राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल ने सात दशकों तक प्रामाणिक लेखन कर उन विस्मृत क्रांतिकारियों व शहीदों को हमारी यादों में अमर कर दिया ; जिनकी स्मृति में पूरा देश आज स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है । तिरंगे की शान में हो रहे इस पर्व में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थित है ... 


दिनाँक - सोम 7 नवं 2022

समय - संध्या 5. 30 बजे से

स्थान - शहीद भवन, विधायक विश्राम-गृह, भोपाल

संलग्न - कार्यक्रम विवरण 


- डॉ धर्मेन्द्र सरल शर्मा

www.shrikrishnasaral.com


 

No comments