खेत की रखवाली कर रहे किसान 73 वर्षीय को लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट,
छतरपुर-- खेत की रखवाली कर रहे किसान 73 वर्षीय को लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, भाजपा नेता सहित अन्य लोगो पर लगे हत्या का आरोप, कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद पर छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरार में हुई घटना पर परिवार ने भाजपा नेता सहित अन्य लोगों पर लगाए हत्या के आरोप, तो वही 75 वर्षीय धनश्याम मिश्रा ने मौत के पहले घायल अवस्था में दिए बयान वीडियो वायरल, परिवार ने पुलिस पर पूर्व में कार्यवाही ना करने के लगाए आरोप तो वही वृद्धि के साथ खेत पर लेटे मजदूर की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज मौके पर भारी पुलिस बल।।
No comments