ads header

Breaking News

कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए 9 बजे सुबह खाद लेने के टोकन देने के दिए निर्देश

 कलेक्टर ने बड़मलहरा में खाद वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण


सर्वर में दिक्कत हो तो ऑफलाइन उर्वरक देने के निर्देश


गोदाम प्रभारी को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी देते हुए लगाई फटकार

---------

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी.आर. द्वारा शुक्रवार को बड़ामलहरा के मार्कफेड खाद भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।  कलेक्टर श्री जी.आर. ने उर्वरक वितरण के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर पी.ओ.एस. मशीन से खाद वितरण में सर्वर की समस्या आए तो ऑफलाइन वितरण करना सुनिश्चित करें। जिसके लिए किसान की बंदी ऋण पुस्तिका जमा कराके खाद दिया जाएगा तथा बाद में सर्वर सही होने पर फिंगर लगवा कर बंदी ऋण पुस्तिका वापस की जाएगी। साथ ही 2 मशीन की जगह 5 मशीन के माध्यम से अलग जगह का चयन कर अतिरिक्त केन्द्र बनाकर उर्वरक का वितरण करें।

कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देशित किया कि सभी किसानों को सुबह 9 बजे तक टोकन वितरित करें तथा उसमें समय दिनांक अंकित किया जाए जिससे उक्त समय में किसान बिना किसी परेशानी के उर्वरक प्राप्त कर सकें, जिससे अनावश्यक भीड़ भी नहीं जुटेगी। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा छांव, पानी बैठने आदि के व्यवस्था सुचारू ढंग से रहे। कलेक्टर श्री जीआर ने गोदाम प्रभारी बड़ामलहरा को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को और दुरूस्त करने की चेतावनी देते हुए कहा कि कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री जीआर ने किसानों से चर्चा कर प्राप्त हो रहे खाद की दर की जानकारी ली तथा कोई समस्या तो नहीं हो रही आदि चर्चा की।






No comments