ads header

Breaking News

किसान ने कर्ज के तले दबने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या--

 पूर्व फसल में प्रकृति की मार से नुकसान, फिर पानी की आस लगाए दो बोर कराने से नही निकला बोर में पानी,बोर के लिए कर्ज में डूबे किसान ने की फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या--


कर्ज से डूबे किसान ने की आत्महत्या,पूर्व में फ़सल नुकसान पर नही हुआ सर्वे नहीं मिला सरकार से फसल बीमा आदि का लाभ, इस बार की फसल की आस लगाए किसान ने अपने खेत पर पानी की व्यवस्था के लिए कराए दो बोर नही निकला पानी, जिसके चलते कर्ज के तले दबने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, मामला मातगुंवा थाना क्षेत्र के ग्राम रगौली पोस्ट बरेदी का पुरवा का,किसान दयाशंकर राजपूत उम्र 35 वर्ष ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या।।




No comments