ads header

Breaking News

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शनएवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पर्यवेक्षण में

थाना यातायात द्वारा आकाशवाणी एवं छत्रसाल चौक पर  बिना नंबर के वाहनों की चेकिंग कर मौके पर ही नंबर डलवाया गया तथा बिना नंबरप्लेट वाले वाहनों एवं निर्धारित मापदंड नंबरप्लेट ना लगाने वाहनों को निर्धारित मापदंड के नंबरप्लेट लगवाने की समझाइश देकर छोड़ा गया। साथ ही यातायात थाने द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों से 3750 रुपए का सम्मान शुल्क वसूला गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में शहर में बिना परमिट के संचालित 5 ऑटो रिक्शा वाहनों को जप्त कर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।  उपरोक्त कारवाही निरंतर जारी रहेगी ।कार्यवाही में थाना यातायात का बल उपस्थित रहा।


यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे




 

No comments