पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शनएवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पर्यवेक्षण में
थाना यातायात द्वारा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 67 वाहनो चालकों पर चलानी करवाई कर ₹16750 एवं अन्य दो वाहनों से अन्य धाराओं में 1000 कुल सम्मन शुल्क 17750 रुपए वसूला गया । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट सिर पर ना पहनकर हाथ में अथवा हैंडल में रखे चालकों को आवश्यक समझाएं देकर छोड़ा गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हाल में विभिन्न थाना चौकियों से आए शासकीय सेवकों को यातायात में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरण (इंटरसेप्टर वाहन ,ब्रेथ एनालाइजर, पीओएस मशीन, स्पीड गन) का प्रशिक्षण दिया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना यातायात का बल उपस्थित रहा।
यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे
*छतरपुर
No comments