ads header

Breaking News

सफलता की कहानी वनाधिकार पट्टा मिलने से श्रीमती फूलाबाई के परिवार की जीवनशैली में आया बदलाव

 छतरपुर जनपद पंचायत के ग्राम पनौठा की निवासी श्रीमती फूलाबाई आदिवासी पिता का नाम कसिया ने बताया कि उसे शासन की वनाधिकार योजानांतर्गत 4 एकड़ भूमि पर खेती करने के लिए पट्टा मिला है। जिससे उनके परिवार में के जीवनयापन में बड़ा बदलाव हुआ। है फूलाबाई ने बताया कि 6 सदस्य का परिवार है और पट्टा मिलने से सभी खुश है। उन्हांेने बताया कि पहले जीवन यापन का कोई ठोस साधन नही था अब कृषि के लिए जमीन मिलने से खेती करके पर्याप्त मुनाफा हो रहा है तथा कृषि संबंधित शासकी की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलता है। उन्होंने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार पनौठा के ही निवासी श्री मुलूआ आदिवासी, श्री दयाल आदिवासी को भी वनाधिकार पट्टा मिला है।





No comments