विरागोदय से गणाचार्य विराग सागर जी का हुआ बिहार पथरिया की चौबीसी जिनालय में हुआ प्रवास
थरिया / - यहां के विरागोदय तीर्थ में मंगल चातुर्मास कर रहे परम पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ का आज मंगल विहार हो गया है , जो पथरिया नगर के चौबीसी जिनालय में विराजमान हो गए हैं । जहां पर प्रतिदिन स्वाध्याय, प्रवचन सहित विविध कार्यक्रमों को आयोजित किया जावेगा।
पथरिया के सजल जैन ने बताया कि गणाचार्यश्री ससंघ के विरागोदय तीर्थ के चतुर्मास के दौरान पथरिया नगर की समाज ने कई बार आचार्यश्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन चौबीसी जिनालय में प्रवास एवं सानिध्य प्रदान करने की प्रार्थना की थी । पूज्य गणाचार्य ससंघ की भव्य आगवानी पथरिया की समाज , श्रद्धालु व गणमान्य नागरिकों ने की ,जिसमें श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश एवं धर्म ध्वज लेकर गाजे-बाजे के साथ जयकारे व धार्मिक भजन गाते हुए चल रहे थे , वही आगवानी हेतु नगर में घर घर रंगोली एवं स्वागत द्वार सजायें गये थे। आगवानी उपरांत संघ की आहार चर्या पथरिया नगर में हुई जिसमें आचार्यश्री की आहार चर्या का सौभाग्य सुभाष चंद्र, शोभित, शशांक सेमरा वालों को प्राप्त हुआ ।
🙏पत्रकार राजेश रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा
No comments