ads header

Breaking News

स्वर्गीय डॉ सौरभ खरे की स्मृति में लगाया गया रक्तदान शिविर

 आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि आज दिनांक 30.11.2022 को डॉ सुधीर खरे डॉ गौरव खरे डॉ गोरी खरे द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वर्गीय डॉ सौरभ खरे की स्मृति के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ गौरव खरे सहित 21 लोगो ने रक्तदान किया डॉ गौरव खरे ने अपने विचारों में कहा कि यह शिविर उन मरीजो जो असहाय है  और विशेषकर प्रसूता महिलाओं की मदद के लिए लगाया गया जिससे रक्त को लेकर किसी को परेशानी न हो साथ ही ऐसे कार्यो से समाज मे जागरूकता बड़े सभी को ऐसे विशेष अवसरों पर रक्तदान करना चाहिये आज के रक्तदान में विशेष सहयोग आपाजी ब्लड ग्रुप का रहा आज के रक्तदान में  हर्ष सिंग सौरभ टंडन डॉ गौरव खरे पवन सिंग निहाल सिद्दीकी प्रेम नारायण कुशवाहा विक्रम सिंग दीपेंद्र बुंदेला सोमिल अग्रवाल विनोद अग्रवाल सौरभ साहू मनीष चतुर्वेदी प्रदीप तिवारी ऋषि चौरसिया शैलेश जैन संदीप रावत महेंद्र राजपूत दानिश खान आशीष चौरसिया बब्लू विश्कर्मा और रोशन चौरसिया इन लोगो ने रक्तदान किया व्यवस्थापक के रूप में बबलू गुप्ता रहे डॉ गौरव खरे और आपाजी ब्लड ग्रुप ने सभी का स्नेहिल आभार व्यक्त किया



No comments