पृथ्वीपुर ओरछा रोड पर घटना इतनी भयानक थी की पेड़ पर कार्य टकराने से पेड़ टूट गया दो लोगों की हुई मौके पर मौत
पृथ्वीपुर ओरछा मार्ग पर चंद्रपुरा के पास हुआ भीषण हादसा कार्य टकराई पेड़ से कार में सवार एक महिला दो बच्चे एवं दो पुरुष थे जिसमें दोनों पुरुषों की हुई मौके पर मौत दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लाया गया जहां डाक्टरों ने किया मैच घोषित मृत व्यक्तियों में आशीष शुक्ला अमित शुक्ला दोनों सगे भाई ग्राम जतारा तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ के बताए जा रहे हैं दोनों बच्चे एवं महिला मैं स्वस्थ जिसमें महिला का इलाज चल रहा है दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पेड़ भी रोड पर गिर गया और उसमें बैठे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई रिपोर्टर रामरतन यादव जिला ब्यूरो निवाड़ी
No comments