ads header

Breaking News

पृथ्वीपुर ओरछा रोड पर घटना इतनी भयानक थी की पेड़ पर कार्य टकराने से पेड़ टूट गया दो लोगों की हुई मौके पर मौत

 पृथ्वीपुर ओरछा मार्ग पर चंद्रपुरा के पास हुआ भीषण हादसा कार्य टकराई पेड़ से कार में सवार एक महिला दो बच्चे एवं दो पुरुष थे जिसमें दोनों पुरुषों की हुई मौके पर मौत दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लाया गया जहां डाक्टरों ने किया मैच घोषित मृत व्यक्तियों में आशीष शुक्ला अमित शुक्ला दोनों सगे भाई ग्राम जतारा तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ के बताए जा रहे हैं दोनों बच्चे एवं महिला मैं स्वस्थ जिसमें महिला का इलाज चल रहा है दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पेड़ भी रोड पर गिर गया और उसमें बैठे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई रिपोर्टर रामरतन यादव जिला ब्यूरो निवाड़ी



No comments