सतना हाफ मैराथन में राजस्थान के गोरधन मीना अव्वल रहे गौरवशाली आयोजन से सतना के नागरिकों में हर्ष की लहर *विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं योगेश ताम्रकार महापौर ने दिखाई हरी झंडी * शहर को मिली अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय पहचान
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, तेलंगाना, मेघालय दिल्ली सहित 15 राज्यों के 96 जिलों, 322 स्थानों के 2694 महिला, पुरूष धावकों ने की शिरकत
आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं फ़िट इंडिया का अनोखा एवं अभूतपूर्व आयोजन
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की इस अनुपम पहल से सतना की प्रसिद्धि में लगे और चार चांद
दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से हुई मैराथन की शुरुआत
*सतना नगरवासियों ने बरसाये फूल एवं स्वागत में बजे नगाड़े *
माधवगढ़ गेट तक हाफ मैराथन का मार्ग तिरंगामय रहा
सतना। स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रणी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार 20 नवम्बर 2022 को सतना हाफ मैराथन का गौरवशाली आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, गोवा, मेघालय, बिहार, उत्तराखण्ड आदि 15 राज्यों के 96 जिलों, 322 स्थानों से 2694 प्रतिभागी महिला, पुरूष तथा महत्वपूर्ण नामी धावक, खिलाड़ी, अभिनेता आदि ने मैराथन में शिरकत की। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , योगेश ताम्रकार महापौर, पुष्पेंद्र नाथ पाठक, डॉ. सुनीता गोदारा, डॉ. राकेश मिश्र सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने हरी झंडी दिखाकर सुबह 7 बजे मैराथन को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से रवाना किया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लटोरिया, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह परिहार, नगर निगम सतना के महापौर योगेश ताम्रकार, मैराथन चैंपियन एवं सतना हाफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर डॉ सुनीता गोदारा, सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा जी ने पं.गणेश प्रसाद मिश्र श्रीमती शांति मिश्रा एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
सेवा न्यास के पदाधिकारियों आशा रावत, मालती मिश्रा, रेखा अवस्थी, डॉ. रचना मिश्रा, प्रमिला मिश्रा व न्यास कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।
यह रहे विजेता:
21 किलोमीटर वर्ग में
राजस्थान के जयपुर के गोरधन मीना विजेता रहे। जबकि सीधी के मुकेश मिश्रा दूसरे और नागपुर के घनश्याम पांडुरंगा जी तीसरे नम्बर पर रहे।
10 किलोमीटर वर्ग में इंदौर के नवीन चौहान प्रथम, भदोही के चन्दन यादव दूसरे जबकि हरियाणा के हितेश यादव तीसरे स्थान पर रहे।
अमृत दौड 5 किलोमीटर वर्ग में सतना के चक्रेश कुमार यादव पहले, रत्नागिरी के स्वराज संदीप जोशी दूसरे जबकि कटनी के यश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
सतना के सांसद गणेश सिंह ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की इस सफल आयोजन के लिये भूरी भूरि सराहना की। गणेश सिंह के अनुसार इस मैराथन से सतना का नाम समूचे देश में और प्रसिद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि सेवा न्यास के ऐसे सराहनीय कार्य हम सभी को समाज कल्याण की दिशा में अनुपम प्रेरणा देते हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी ने कहा कि इस तरह की सफल मैराथन का नाम अब विंध्याचल मैराथन या मध्यप्रदेश हाफ मैराथन होना चाहिए।
न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि मैराथन के लिये पूरे देश से शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। डॉ. मिश्र के अनुसार देश की शीर्षस्थ गायिका अनुराधा पोडवाल, अन्नू मलिक, मुकेश भट्ट , सहित बड़ी खेल हस्तियों ने भी शुभकामना सन्देश भेजे। देश व समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में सेवा न्यास द्वारा लगातार तीसरे वर्ष इस तरह का आयोजन किया गया। जिसकी समूचे मध्यप्रदेश में तारीफ हो रही है।मैराथन के आयोजन में स्थानीय स्तर पर तैयारियाँ जोर शोर से की गई।
*स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रणी पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास *
स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रणी पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास शिक्षा व संस्कृति के लिये समर्पित है।
शिक्षा की अलख जगाने वाले पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी और ममता की मूर्ति माता शांति मिश्रा सेवा न्यास की असीम प्रेरणा हैं। सेवा न्यास सामूहिक परिणय एवं उपनयन संस्कार सहित अन्य जन कल्याणकारी कार्यों में सक्रिय है।
डॉ. सुनीता गोदारा ने धावकों की जमकर की सराहना
सतना हाफ मैराथन की ब्रांड एम्बेसडर डॉ सुनीता गोदारा ने कहा कि मैराथन के जिन प्रतिभागियों ने उचित समय पर दौड़ पूरी की है वह सभी बड़े शहरों के टॉप एथलीटों के समकक्ष हैं। सभी को उज्ज्वल भविष्य की मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
इस मैराथन में पूरे शहर में स्वागत द्वार बनाकर ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा की गई।
समस्त धावकों को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा उत्तम आवास, भोजन, एनर्जी ड्रिंक, चाय कॉफी बिस्किट प्रदान किया गया।
सतना हाफ मैराथन में विजेताओं को मेडल, ट्रैक सूट दीवार घड़ी, चेक द्वारा राशि दी गई।
दोनों आयु वर्ग के महिला पुरुष प्रतिभागियों को फिट इंडिया द्वारा जारी प्रमाण पत्र समय गणना सहित ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे।
No comments