ads header

Breaking News

हत्या के प्रयास का आरोपी कट्टा सहित गिरफ्तार थाना थाना गौरिहार पुलिस की कार्यवाही

 थाना गौरीहार अंतर्गत ग्राम कितपुरा  में दिनांक 23/11/22 को  आरोपी रामा राजपूत ने संजू राजपूत को  जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारी थी  जो संजू राजपूत के गले में गोली लगी थी जो वर्तमान में ग्वालियर में इलाज रत है फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना गौरिहार में अप क्र 277/ 22 धारा 294,307 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है 


श्रीमान एसडीओपी लवकुशनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई और पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामा राजपूत की तलाश की गई जो घर से फरार था जिसे आज दिनांक 26/ 11/22 को ग्राम कितपुरा से गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त किया 315 बोर का कट्टा खाली खोखा एवं एक जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी रामा पिता राम आसरे राजपूत उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम कितपुरा को गिरफ्तार कर मान न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप यादव , उप निरीक्षक कुलदीप जादौन, एएसआई प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक हरीशरण , आरक्षक  दृगपाल सिंह, कमलेश राजपूत, संदीप पाठक,  अखिलेश मिश्रा, कुलदीप राय, धर्मेंद्र यादव , शिवम परमार का योगदान रहा


No comments