ads header

Breaking News

थाना ओरछा रोड पुलिस की कार्यवाही अवैध कट्टों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज श्री अनुराग महोदय एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विवेक राज सिह महोदय के निर्देशन मे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा महोदय के नेतृत्व मे, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेन्द्र  सिंह के मार्गदर्शन  में  थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो प्रकरणों में अवैध हथियार जप्त किए गए हैं। तथा दो पृथक पृथक कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित पटेरिया पिता दयाशंकर पटेरिया उमर 22 साल निवासी ग्राम ढिलापुर को अप.क्र. 303/22, एवं आरोपी उमाशंकर यादव पिता श्रीपत यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम काला पानी को 304/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहित पटेरिया थाना क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है इसके विरुद्ध थाना ओरछा रोड में आधा दर्जन अपराध कायम हो चुके हैं जबकि उमाशंकर यादव दूध बेचने का काम करता है और इसे अवैध हथियार रखने का शौक है। मुखबिर सूचना पर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 17/11/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल दाखिल करने के आदेश दिए गए। आरोपियों से पृथक पृथक 315 बोर के दो कट्टे व दो जिंदा कारतूस जप्त किए गए हैं



No comments