सांसद खजुराहो ने अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की हितग्राहीमूलक कार्यों को समयानुसार पूर्ण करने के निर्देश
खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा ने सोमवार को नगर परिषद सभागार खजुराहो में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। सांसद श्री शर्मा ने हितग्राहीमूलक कार्यों को समयानुसार पूर्ण करने तथा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर कार्य को समय सीमा में करें तथा विभिन्न कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही दिखे तो उन पर एफआईआर और ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाए तथा हर कार्य गुणवत्ता से जिसकी अधिकारी निगरानी करते रहे। तदुपरांत सांसद श्री शर्मा खजुराहो में आयोजित मौनिया नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुई और मौनियो के साथ नृत्य कर उनका हौसला बढ़ाया।
No comments