सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर छतरपुर जिला टॉप पांच में शामिल कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशन और लगातार सतत समीक्षा से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर अक्टूबर माह की सोमवार को जारी ग्रेडिंग में छतरपुर जिले ने ओवरऑल प्रदेश में प्रथम पांच में स्थान हासिल किया है। कलेक्टर श्री जीआर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण में छतरपुर जिला विगत 8 माह में सात बार टॉप पांच में शामिल रहा। अक्टूबर माह की जारी ग्रेडिंग में जिले ने ओवरऑल टोटल वेटेज 77.37% के साथ पांचवें स्थान पर B ग्रेड हासिल किया है। इसके साथ ही जिला पंचायत ने चौथा स्थान हासिल करते हुए 85.18% के साथ A ग्रेड तथा पुलिस प्रशासन छठवें स्थान पर 90.54% वेटेज के साथ रेटिंग में A ग्रेड पर रहा है।
No comments